Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeUna Newsकिसानों की आय बढ़ाना प्राथमिकता

किसानों की आय बढ़ाना प्राथमिकता

ऊना ज्योति स्याल:– ऊना स्कूल मैदान में फहराया राष्ट्रीय ध्वज, जिलावासियों को दी बधाई
ऊना, 15 अगस्त. कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर ऊना में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला ऊना के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत जिला वासियों को संबोधित किया। इस अवसर पर विकासात्मक योजनाओं पर झांकियां निकाली गईं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
प्रो. चंद्र कुमार ने अपने संबोधन में ऊना जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों की पुण्य स्मृतियों को नमन किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता की हिफाजत के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी स्मरण किया।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश की लगभग 69 प्रतिशत आबादी परोक्ष या अपरोक्ष रूप से कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। इसके दृष्टिगत सरकार ने कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए निर्णायक कदम उठाए गए हैं।


प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन को हिम उन्नति में 150 करोड़

प्राकृतिक रूप से उगाई गेहूं को 40 और मक्की को 30 रुपये प्रति किलोग्राम के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार
  कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हिम उन्नति योजना लागू की है। इसमें 150 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। इसके अंतर्गत लगभग 50 हजार किसानों को शामिल करने के लिए 2600 कृषि समूहों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने तय किया है कि प्राकृतिक रूप से उगाए गए गेहूं को 40 और मक्की को 30 रुपये प्रति किलोग्राम के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। यह न्यूनतम समर्थन मूल्य देश के सभी राज्यों में सबसे अधिक है। इसके माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए आय सृजन के नए स्रोत बनेंगे।
दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला देश का एकमात्र राज्य है हिमाचल
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान करने वाला हिमाचल देश का एकमात्र राज्य है। सरकार ने गाय के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को 32 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध को 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया है। प्रदेश में दूध आधारित कारोबार की व्यवस्था को विकसित करने के लिए हिम गंगा योजना के माध्यम से दूध खरीद, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग की व्यवस्था में गुणवत्ता सुधार किया जा रहा है।
खेती बाड़ी-पशुपालन के ढांचे में लाएंगे बदलाव
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में खेती बाड़ी और पशुपालन के ढांचे में बदलाव के लिए काम कर रही है। इस प्रकार की कृषि व्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयास हैं जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत बने। हमारी कोशिश है कि फसलों में रयासनों के प्रयोग को कम करके प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा कि जाइका परियोजना के दूसरे चरण में वित्त वर्ष 2024-25 में 50 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को सब्जी उत्पादन के अंतर्गत लाने का लक्ष्य है।
ऊना में बेहतर सिंचाई सुविधा मुहैया कराने को खर्चे जा रहे 241 करोड़
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि अच्छी खेती, सिंचाई की अच्छी व्यवस्था पर निर्भर करती है। इसलिए प्रदेश सरकार किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मुहैया कराने के लिए काम कर रही है। इसके लिए ऊना जिले में 120 करोड़ रुपये की दो प्रमुख सिंचाई योजनाएं बीत क्षेत्र और कुटलैहड़ चरण-दो केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजी जा रही हैं। इसके अलावा जिले में नाबार्ड के तहत 16 योजनाओं पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इन सभी योजनाओं का काम तेज गति से चल रहा है।
सरकार ने निभाया वादा
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों में लोगों को 10 गारंटियां दी थीं, उनमें से अधिकतर को पूरा कर लिया गया है। पुरानी पेंशन बहाली समेत अनेक बड़े एवं ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। वहीं सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरंभ करके पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा भी पूरा कर दिया है। इस योजना में ऊना जिले में 7280 महिलाओं को तीन माह की राशि एक मुश्त जारी करते हुए 3 करोड़ 27 लाख 60 हज़ार रुपये उनके बैंक खातों में डाले जा चुके हैं।
6,000 निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा
प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सुखाश्रय विधेयक पारित होने के बाद राज्य के 6,000 निराश्रित बच्चों को अब चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा मिला है। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदनशीलता के चलते हिमाचल प्रदेश इस तरह का कानून बनाने वाला पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि सरकार 27 वर्ष की आयु तक के निराश्रित बच्चों के माता-पिता की भूमिका में रहकर उनकी पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के बाद मकान बनाने के लिए 3 बिस्वा जमीन भी उपलब्ध करवाएगी।
आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को प्रतिबद्ध सरकार
कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के अनेक हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। ऊना में भी बाढ़ से जान माल की भारी क्षति हुई है। इस आपदा में अनेक बहुमूल्य जानेें चली गईं। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी भयंकर आपदा से प्रदेश को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रभावितों के लिए मुआवजे में बढ़ोतरी की। उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्परता से काम किया। इस दुखदाई घड़ी में प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है। सरकार सभी प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

ये हुए सम्मानित
इस मौके कृषि मंत्री ने समाज जीवन में  उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले प्रेरणादायी व्यक्तित्वों और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।
दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देने और शिक्षा और कौशल का संबल देने के लिए देहलां स्थित आश्रय संस्थान और प्रेम आश्रम ऊना को सम्मानित किया गया। दोनों संस्थानों को प्रशस्ति पत्र के साथ 21-21 हजार रुपये सम्मान राशि भी प्रदान की गई।
नगर परिषद ऊना के सफाई कर्मचारियों को बेहतर कार्य एवं सेवाभाव के लिए 51 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। ऊना के जरनैल सिंह को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर-19 लड़कों के लिए कोच नियुक्त होने की बड़ी उपलब्धि पर सम्मानित किया गया। वहीं, रामपुर के जतिन्द्र कुमार को सांप पकड़ने के कौशल से लोगों के बहुमूल्य जीवनों की रक्षा में सहायक होने तथा ऊना के कुलबीर सिंह को चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना में अपने दायित्वों का पूरी कर्त्तव्य निष्ठा से निर्वहन करने और बहडाला के कुलबंत सिंह को बहडाला स्कूल के पास नदी में डूब रही एक महिला को बचाने के लिए 5100-5100 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा रक्कड़ कालोनी के 65 वर्षीय अजीत सिंह को सिंगापुर में 5 हज़ार, 15 सौ व 800 मीटर दौड़ में तीन रजत पदक जीतने की उपलब्धि के लिए तथा वंशिका ठाकुर को कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (एसएससी-सीजीएल) परीक्षा में 385 रैंक हासिल करने तथा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अम्ब के प्रधानाचार्य विनोद कुमार को स्कूल को खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में आदर्श स्कूल बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
भटोली के राम कुमार को चित्रों पर सूक्ष्म लेखन शैली की उत्कृष्ट कलाकारी के लिए, ऊना के कार्टूनिस्ट सुनील कुमार को चित्रकला क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके कृषि मंत्री ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्कूली परीक्षाओं में जिले में अव्वल रहे बच्चों को भी सम्मानित किया। उन्होंने डी.ए.वी वरष्ठि माध्यमिक स्कूल ऊना की अर्शिता को 12वीं में कला संकाय में 490 अंक हासिल कर जिले में प्रथम रहने तथा इसी स्कूल की ईशा ठाकुर को 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय में 487 अंक प्राप्त कर जिले में अव्वल आने पर सम्मानित किया। बरनोह के ईशान शर्मा को जेईई मेन्स 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिले पर सम्मानित किया गया। इन सभी को प्रशस्ति पत्र तथा 1100-1100 रुपये के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने सेंट डी.आर. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की अर्पिता राणा को 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में 490 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त करने तथा गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्का परोह अंब के शौर्य भारद्वाज को 10वीं कक्षा में 694 अंक प्राप्त जिले में प्रथम आने पर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उप निरीक्षक अमित ठाकुर, हेड कांस्टेबल मोहिंद्र सिंह, ऑनरेरी हेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह, कांस्टेबल बलजीत सिंह, महिला कांस्टेबल अनुराधा, राम कुमारी व रीना कुमारी को अपनी डयूटी को पूरी लगन और कर्त्तव्य निष्ठा के साथ करने के लिए सम्मानित किया गया।
उन्होंने कार्यक्रम में मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। समारोह में सामाजिक संदेश और विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां भी निकाली गईं। इनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, कैच द रेन, तथा कृषि-बागवानी, सामर्थ्य कार्यक्रम और जिला आपदा प्राधिकरण से संबंधित झांकियां शामिल रहीं।
इससे पहले, कृषि मंत्री ने एमसी मार्च ऊना में स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण कर अमर बलिदानियों को नमन किया।
यह रहे उपस्थित
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, पूर्व गणेश दत्त भरवाल, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक ठाकुर तथा देशराज गौतम, कांग्रेस के जिला ओबीसी सेल के चेयरमैन प्रमोद कुमार, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान सहित अन्य अधिकारी, स्कूलों के बच्चे, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ऊना शहरीवासी उपस्थित रहे।
इसके अलावा जिले में सभी उपमंडल मुख्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। वहां संबंधित एसडीएम ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!