Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAकिस नशे से हुई मौत, दो मिनट में एबोन किट कर देगी...

किस नशे से हुई मौत, दो मिनट में एबोन किट कर देगी खुलासा

शिमला,टीना ठाकुर:-शिमला पुलिस ने नशे से होने वाली मौतों की जांच के लिए एबोन 10 पैनल ड्रग टेस्ट किट खरीदने का फैसला लिया है। किस नशे की ओवरडोज से मौत हुई, अब इसका खुलासा दो मिनट में एबोन किट से होगा। शिमला पुलिस ने नशे से होने वाली मौतों की जांच के लिए एबोन 10 पैनल ड्रग टेस्ट किट खरीदने का फैसला लिया है। इस किट से दो मिनट में पता चल जाएगा कि मरने वाले ने किस नशे का सेवन किया था। यह भी पता चलेगा कि मौत नशे से ही हुई या नहीं। 


एफएसएल से रिपोर्ट आने में लगने वाले लंबे समय के कारण जांच में दिक्कतों से भी पुलिस को नहीं जूझना पड़ेगा। जिला पुलिस के मुताबिक किसी भी प्रकार की संदिग्ध मौत, जिसमें मृतक की पहले भी नशे का सेवन करने की प्रकृति रही हो, ऐसे मामलों में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने पर साथ में किट भी भेजेगी। इसकी मदद से फोरेंसिक एक्सपर्ट पोस्टमार्टम के दौरान यह पता लगाएंगे कि मृतक ने नशे का सेवन किया था या नहीं। मृतक के मूत्र के सैंपल लेकर यह टेस्ट किया जाता है। 


दस प्रकार के नशे के सेवन का लग सकता है पता एबोन किट दस प्रकार के नशे के सेवन का पता लगा सकती है। इनमें शराब, भांग, अफीम, हेरोइन, चिट्टा और मॉर्फिन समेत विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित दवाइयां शामिल हैं। वर्तमान में जिला पुलिस के लिए चिट्टे के बढ़ते प्रचलन को रोकना चुनौती बना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!