Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeHARYANAकुरुक्षेत्र की जसविंद्र कौर बनी लेबर फेडरेशन एडमिन कमेटी की मेंबर

कुरुक्षेत्र की जसविंद्र कौर बनी लेबर फेडरेशन एडमिन कमेटी की मेंबर

हरियाणा/कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र हरियाणा लेबर फेडरेशन की प्रबंधन बोर्ड की बैठक में कुरुक्षेत्र से डायरेक्टर एवं हरियाणा लेबर फेडरेशन की नामित डायरेक्टर जसविंदर कौर को लेबर फेडरेशन की एडमिन कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कैथल के डायरेक्टर देशराज को भी एडमिन कमेटी में लिया गया है। जसविंदर कौर के एडमिन कमेटी में बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। जसविंदर कौर ने दि हरियाणा लेबर फेडरेशन की एडमिन कमेटी का मेंबर बनाए जाने पर फेडरेशन के चेयरमैन आईएस एवं आयुक्त अंकुर गुप्ता, फेडरेशन के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र दहिया सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार जताया है और विश्वास दिलाया है कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाना का काम करेगी। डायरेक्टर जसविंद्र कौर ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह सभी सरकारी कार्यों में अधिकारियों के साथ तालमेल बनाते हुए कार्य करेगी। जसविंदर कौर ने कहा कि उन्हें एडमिन कमेटी में स्थान देकर उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है वह उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करेगी।

इसके अलावा बैठक में कैथल के डायरेक्टर देशराज काला को भी एडमिन कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है। जसविंदर कौर और देशराज काला को एडमिन कमेटी का मेंबर बनाए जाने पर लेबर फेडरेशन के कर्मचारियों ने उनका गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। 27 दिसंबर को हरियाणा लेबर फैडरेशन के प्रबंधक बोर्ड की बैठक अंकुर गुप्ता आईएस चैयरमैन लेबर फेडरेशन, कॉरपोरेशन डिपार्मेंट की अध्यक्षता में सेक्टर 17 लघु सचिवालय चंडीगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में लेबर फेडरेशन के एमडी वीरेंद्र कुमार दहिया, आरसीएस प्रतिनिधि नरेश गोयल, पब्लिक हेल्थ से चीफ इंजीनियर प्रदीप कुमार, पीडब्लूडी से तिलक गुप्ता व स्टेट बोर्ड के डायरेक्टर्स जसविनदर कौर, देश राज काला, जगजीत सांगवान, बलवंत सिह, दिलबाग पूनिया, नवल मौजूद रहे। बैठक में सर्व समिति से सभी एजेंडों पर मोहर लगाई गई। बैठक में लेबर फैडरेशन से उपमंडल अधिकारी अमन धीमान भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!