Saturday, October 5, 2024
Google search engine
Homebilaspurकृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए बरठीं में 50 लोगो का चयन

कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए बरठीं में 50 लोगो का चयन

बिलासपुर,शुभाष चंदेल:-कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने के लिए बरठीं में 50 लोगो का चयन,जिला प्रशासन बिलासपुर ने स्पर्श कार्यक्रम के अंतर्गत अडिप तथा व्योश्री योजना के माध्यम से शनिवार को विश्राम गृह बरठीं में वृद्धजनों/दिव्यांजनों हेतु आकलन शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर तथा वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण/ कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने हेतू आकलन किया गया । इस आंकलन शिविर में  60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण हेतु 24 लोगो का आकलन किया गया जबकि 26 दिव्यांगों का उनकी दिव्यांगता के अनुसार आकलन किया गया ।  जिसमे अध्यक्ष  श्रम कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश नरदेव कंवर ,एसडीएम झंडूता योग राज धीमान, कॉंग्रेस महासचिव विवेक कुमार , जिला कल्याण अधिकारी, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अमित कुमार ,  जिला परिषद बैहना ब्राह्मना प्रोमिला बसु ,जिला परिषद शालू रनोत , उप प्रधान सुन्हानी विक्रम परमार, उप प्रधान बरठीं राजेश मेहता , एलमिको की टीम से  तुषार चौधरी ऑडियोलॉजिस्ट, शिवानी शर्मा  पी एंड ओ, आशीष जसवाल टेक्नीशियन
,  शिवम शुक्ला डाटा मैन
 सहित कई लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । इसके साथ ही क्षेत्र की आशा वर्कर , आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित स्वयंसेवियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!