किसानो को घर दुआर पर कृषि संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उदेशीय व् पर्यावरण सहित लोगो को पेस्टीसाइड के खतरे से बचाने के लिए कृषि विभाग अपने पंजीकृत दवा व् बीज विक्रेताओं के लिए 40 सप्ताह का एक सर्टिफिकेशन डिप्लोमा कराता है ताकि ये डीलर वैज्ञानिक तरीके से कृषि बीजों ,खाद उर्वरक आदि बारे जान सकें और फिर उसी हिसाब से किसान को कृषि सामग्री विक्रय कर सकें।
इसके लिए विभाग हर रविवार को इन्हे विधिवत प्रशिक्षण प्रदान करता है और फिर 40 सप्ताह के बाद इन्हे डिप्लोमा प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में नाहन में कृषि विभाग के सौजन्य से जिला के तीसरे बैच को डिप्लोमा प्रदान किए गए। इसकी अध्यक्षता मशोबरा शिमला से आये निदेशक डॉ पवन शर्मा ने की।