बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-
कृषि सरकारी सभा लठियानी का चुनाव 30 अक्टूबर 2024 को होने जा रहे हैं। सहकारी सभा के सचिन दिनेश ठाकुर ने बताया की नामांकन पत्र पांच अक्टूबर 2024 से 7 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे और नाम वापस लेने की तिथि11अक्टूबर 2024 से जो भी व्यक्ति चुनाव में हिस्सा लेने का इच्छुक हो तो वह कार्य दिवस कभी भी सहकारी सभा के सचिव से संपर्क कर सकते हैं। कार्यकारणी के 5 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात यह चुनाव करवाए जा रहे हैं । चुनावों के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । कृषि सभा सहकारी सभा के सचिव ने बताया कि 30 अक्टूबर 2024 को ही दोपहर के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।