बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-दी हटली कृषि सहकारी सभा समिति स्थित बंगाणा के चुनाव 13 नवंबर को होंगे
दी हटली कृषि सहकारी सभा समिति, स्थित बंगाणा के चुनाव 13 नवंबर 2024 को आयोजित किए जाएंगे। सभा के सचिव मुकेश शर्मा ने जानकारी दी कि जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे अपना नामांकन 23 अक्टूबर 2024 तक भर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि यह चुनाव बंगाणा क्षेत्र में सहकारी समिति की विकास यात्रा को और सशक्त बनाने का अवसर प्रदान करेगा। सचिव ने कहा कि चुनाव में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सभा कार्यालय से भी संपर्क करना चाहिए।चुनाव के सफल संचालन के लिए समिति ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं और स्थानीय निवासियों से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।