धर्मशाला,राकेश कुमार:-
केंद्र की मदद के बाजूद सुक्खू सरकार कर रही शर्मानाक ब्यानबाजी: राकेश शर्मा,कहा पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल को दे रहे हर प्रकार की सहायता हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश शर्मा ने जारी एक ब्यान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार हिमाचल की सरकार हर प्रकार से सहायता प्रदान की जा रही है, लेकिन उसके बावजूज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केंद्र के खिलाफ शर्मनाम ब्यानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया। मौजूदा समय में केंद्र की तरफ से 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रौजेक्ट हिमाचल में चल रहे हैं। हिमाचल की आबादी के हिसाब से देखा जाए तो हर 70वें हिमाचली को यह आवास मिले हैं। आपदा के दौरान करीब 2000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिली है। नेशनल हाईवे से लेकर पुलों के निर्माण के कार्य में भी केंद्र सरकार ने सहयोग दिया है। उसके बाद भी सुक्खू घड़ियाली आंसू बहाकर यह ब्यानबाजी कर रहे हैं कि केंद्र से प्रदेश को कुछ नही मिला। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 3000 करोड़ रुपये का फंड प्रदान किया गया। केंद्र सरकार रेल के विस्तारीकरण के लिए हर वर्ष हिमाचल के लिए हजारों करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया जाता है। खुद सुक्खू सरकार ने विधानसभा में बजट सत्र में कहा कि प्रदेश
में विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई। उन्होंने कहा कि आज सुक्खू छाती ठोक कर बोल रहे हैं कि दिवाली से पहले प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन व अन्य लाभ दे दिए जाएंगे, परंतु वे भूल रहे हैं कि अगर केंद्र सरकार हिमाचल के लिए राज्य की हिस्सेदारी के 1479 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान न करती तो सुक्खू सरकार तीसरी दफा कर्मचारियों को समय पर वेतन और पेंशन देने में विफल रहती। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार स्पष्ट करे कि वह केंद्र से किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के दाम बढ़ाना, आए दिन दिन स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरकारी दफ्तर बंद करना, डेढ़ हजार संस्थान बंद करना, 10 हजार लोगों को छह महीने का मानदेय दिए बिना नौकरी से निकालना दो सालों में सुक्खू सरकार की उपलब्धियां रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहा विकास मोदी सरकार की देन है, जबकि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है सुक्खू खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं। उन्होंने कहा मित्रों की सरकार मित्रों को खुश करने में लगी हुई है।