अम्ब,अविनाश चौहान:-
आज दिनांक 16.10.2024 को महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब में कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा करियर काउंसलिंग सैशन का आयोजन किया गया। सैशन में बद्दी यूनिवर्सिटी के डीन आफ स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज डॉ अरुण कांत पनौली रिसोर्स पर्सन रहे। डॉ अरुण कांत पनौली एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर 50 से अधिक महाविद्यालयों में व्याख्यान दे चुके हैं। प्रो० सचिन ठाकुर असिस्टेंट प्रोफेसर मैनेजमेंट स्टडीज ने भी इस सैशन में हिस्सा लिया। इस काउंसलिंग सैशन में बीबीए, बीसीए,बी.एससी मेडिकल व नॉन मेडिकल के लगभग 104 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अगले पड़ाव में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब और बद्दी यूनिवर्सिटी आफ एमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बीच में एक एमओयू भी हस्ताक्षरित हुआ । जिसके अंतर्गत दोनों संस्थाओं के बीच प्लेसमेंट एक्टिविटीज , एफडीपी, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट एक्टिविटीज,रिसर्च एक्टिविटीज,गेस्ट लेक्चरर्स और कांफ्रेंस के
आयोजन के लिए सहयोग प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दर्शन कुमार मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर IQAC के समनवयक प्रोफेसर अमित कुमार शर्मा, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर अनिल वर्मा, असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफिसर डॉक्टर श्रुति, डॉक्टर वंदना कौंडल,प्रो.सुरेता,डॉ. आशुतोष एवं प्रो.रेखा जसवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दर्शन कुमार ने डॉ० पनौली तथा उनके सहयोगी प्रो० सचिन ठाकुर का उनके व्याख्यान के लिए धन्यवाद किया तथा एमओयू के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सभी को प्रेरित किया।