दौलतपुर चौक( संजीव डोगरा ):- दि रायपुर तरफ राणा कॉपरेटिव कृषि सोसाइटी रायपुर के चुनाव उपरांत कार्यकारिणी का गठन किया गया | सचिव मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया की इस चुनाव में प्रधान मस्त राम, उप प्रधान संजीव रत्न, कोषाध्यक्ष जीवन सिंह जबकि सदस्य सुरिंदर राणा व बलदेव सिंह राणा चुने गए |
सभा की नई कमेटी सदस्यों ने कहा की उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया है उस पर पूरी जिम्मेवारी से कार्य करते हुए पूरा किया जाएगा |