Saturday, October 12, 2024
Google search engine
HomeUna Newsखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छाए वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छाए वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र

ऊना,ज्योति स्याल:-खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छाए वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र।

शिक्षा विभाग के द्वारा तीन दिवसीय लड़कों की खंड स्तरीय अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिता 7 सितंबर से 9 सितंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहला में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । बैडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के रूद्रा सहोर ,आरव कटोच, कार्तिक ठाकुर ,पीयूष कुमार व कक्षा आठवीं के शौर्य मांडला ने गोल्ड मेडल जीता।चेस प्रतियोगिता में 11वीं कक्षा के आयुष कुमार ,शाश्वत जसवाल ,कक्षा दसवीं के सार्थक शर्मा, आयुष रायजादा तथा कक्षा 9वीं के कृष्णव शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता ।रेसलिंग प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं के योगाश कुमार ने 79 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता। इसके अतिरिक्त संयम और आशुतोष का जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुद्रा सहोर, आरव कटोच, कार्तिक ठाकुर ,पीयूष कुमार , शौर्य मांडला , चेस प्रतियोगिता में

आयुष कुमार, शाश्वत जसवाल, सार्थक शर्मा ,आयुष रायजादा, कृष्णव शर्मा तथा रेसलिंग  प्रतियोगिता में योगाश कुमार आगामी दिनों में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ऊना ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना  तथा स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने इस उपलब्धि के लिए विजेता रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!