प्रैस नोट खड्ड
ग्राम पंचायत खड्ड के पंचायत घर से पौधारोपण की शुरुआत ग्राम पंचायत खड्ड प्रधान वीरेंद्र हीर ने की और संदेश दिया की पौधारोपण जरूर करना चाहिए जिससे प्रकृतिक बनी रहे हवा शुद्ध हो सके, बिमारियों से बचा जा सके जिसकी शुरुआत
ग्राम पंचायत खड्ड पंचायत घर से की और लक्ष्य रखा है पांच सौ पौधारोपण किए जाएगे मौके पर उप प्रधान रविन्द्र खसरू, पंचायत सदस्य अंजना देवी, कमला देवी, त्रिशला देवी, पंचायत सहायक राज कौर, अगडबाडी बर्कर कल्पना देवी, लीला देवी, साथ में ग्रामीण मौजूद थे