Saturday, October 5, 2024
Google search engine
HomePUNJABखेडां वतन पंजाब सीजन-3 जिला स्तरीय खेल मुकाबले जारी, दूसरे दिन खिलाडियों...

खेडां वतन पंजाब सीजन-3 जिला स्तरीय खेल मुकाबले जारी, दूसरे दिन खिलाडियों ने शानदार प्रर्दशन किए

मोहाली न्यूज :-खेडां वतन पंजाब सीजन-3 जिला स्तरीय खेल मुकाबले जारी, दूसरे दिन खिलाडियों ने शानदार प्रर्दशन किए विजेताओं को मिले मैडल, अगले महीने होने वाली राज्य स्तरीय खेल मुकाबले में लेगें हिस्सा मोहाली के सैक्टर-78 मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम में पिछले दो दिनों से करवाए जा रहे खेडां वतन पंजाब सीजन-3 जिला स्तरीय खेल मुकाबलों में खिलाडियों ने शानदार प्रर्दशन किए और विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इन जिला स्तरीय मुकाबलों में वहीं विजेता खिलाडी भाग ले रहे हैं जो मोहाली जिले के अधीन आने वाले चार ब्लॉकों में गत दिनों ब्लॉक सतरीय की आयोजित खेडां वतन पंजाब-3 के मुकाबले करवाए गए थे और वह पहले दो स्थानों पर विजयी रहे । ध्यान देने वाली बात यह है कि जिला स्तरीय मुकाबलों में जो खिलाडी पहले दो स्थानों पर आए हैं उनको जल्द अगले माह करवाई जानेवाली खेडां वतन पंजाब सीजन-3 , 2024 के राज्य स्तरीय खेल मुकाबलों में भाग लेने का मौका मिला है और राज्य स्तरीय मुकाबलों में विजयी रहने वाले तीन स्थानों के खिलाडियों को पंजाब

सरकार की ओर से पहले स्थान के विजेता खिलाडी को 10 हजार दूसरे स्थान के खिलाडी को 7 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाडियों को 5 हजार रूपए के नगद इनाम दे कर मैडल और सार्टीफिकेट से नवाजा जाएगा। इसके अलावा खेडा वतन पंजाब सीजन-3 के जिला स्तरीय मुकाबलों के दूसरे दिन विभिनन तरह के खेल मुकाबले करवाए गए जिनमें खिलाडियों ने शानदार प्रर्दशन किए और अपना दम दिखाया ।इस मौके पर सरकारी हाई स्कूल तंगौरी के समित ने लंबी छाल में पहला स्थान,गुरशन कौर ने 800 मीटर रेस में दूसरा और जसप्रीत सिंह ने डिस्कस थ्रो और चांदनी ने 400 मीटर की रेस मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल करके अपने स्कूल और कोच का नाम रोशन किया । इस मौके स्कूल के खेल अध्यापक नवकिरन प्रीत सिंह खटडा और प्रिंसीपल मनिंदर कौर ने विजयी खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इसी तरह अन्य मुकाबलों में जिनमें 31 से 40 साल की उम्र के मुकाबले में निंदरजीत कौर ने 800 मीटर में दूसरा स्थान और 400 मीटर दौड मुकाबले में पहला स्थान हासिल करके होनेक वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश किया। इसके मंदीप सिंह कुंभडा जिन्होंने 400 मीटर दौड में दूसरा और 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि कुलदीप सिंह बाजवा उम्र वर्ग 31 से 40 के 800 मीटर रेस में दूसरा और 1500 मीटर दौड मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया ।

फोटो कैप्शनःखेडां वतन पंजाब सीजन-3 जिला स्तरीय खेल मुकाबले के दूसरे दिन के विजेता मैडल लेते व खुशी व्यक्त करते हुए और खेल अध्यापक नवकिरनप्रीत सिंह खटडा खिलाडियों के साथ जानकारी देते हुए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!