गगरेट,दीपक जसवाल:-गगरेट नगर पंचायत में तीन पार्षदों की ताजपोशी, एस.डी.एम ने दिलाई शपथ, विधायक राकेश कालिया का जताया आभार

गगरेट नगर पंचायत में सरकार द्वारा मनोनीत किए गए पार्षद राजिंदर जसवाल, नरेंद्र राणा और बलराम बल्लू ने एस.डी.एम गगरेट की उपस्थिति में शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण की। इस मौके पर विधायक राकेश कालिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इन तीनों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने में अपनी भूमिका निभाई। इन तीनों पार्षदों में राजिंदर जसवाल का राजनीतिक सफर पहले से ही प्रभावशाली रहा है। वे पूर्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं और इससे पहले भी कुलदीप कुमार और राकेश कालिया के विधायकी कार्यकाल में पार्षद मनोनीत हो चुके हैं। उनका अनुभव और कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण उन्हें इस बार भी इस पद तक लेकर आया। वहीं नरेंद्र राणा भी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं। वे जिला और प्रदेश स्तर पर पार्टी के विभिन्न अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे पहले भी वार्ड नंबर दो से पार्षद चुने जा चुके हैं और गगरेट में उनकी मजबूत पकड़ और जनाधार उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है। बलराम बल्लू की बात करें तो वह भी कांग्रेस की कट्टर पृष्ठभूमि से आते हैं और पिछले कई दशकों से पार्टी के जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा

और मेहनत ने उन्हें इस बार पार्षद पद तक पहुंचाया है। आज इस शपथ ग्रहण समारोह में एस.डी.एम गगरेट के साथ नगर पंचायत सचिव सुषमा देवी,बी.सी.सी गगरेट अध्यक्ष सुरेंद्र कंवर, पूर्व जिला परिषद सदस्य अश्वनी ठाकुर, गगरेट नपं अध्यक्ष अनिल कुमार नीलू, पूर्व अध्यक्ष और वार्ड पार्षद सुरिंदर कुमार तोतू, वार्ड पार्षद सरोज बाला सूद, अनीता कुमारी, राजेश शर्मा, कुसुम लता शर्मा, गगरेट पंचायत उपप्रधान आशीष शर्मा और राजेश बिट्टा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक राकेश कालिया के प्रति सभी ने आभार जताया और उम्मीद जताई कि नए पार्षदों की नियुक्ति से गगरेट नगर पंचायत की कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा और विकास की दिशा में सकारात्मक बदलाव आएगा। पार्षदों ने भी यह विश्वास दिलाया कि वे अपने कार्यकाल के दौरान जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे।