Sunday, January 19, 2025
Google search engine
HomeUna Newsगत रात्रि वन विभाग के कर्मचारियों ने बिना परमिट के लकड़ी ले...

गत रात्रि वन विभाग के कर्मचारियों ने बिना परमिट के लकड़ी ले जाते हुए एक पिकअप ट्राले को पकड़ने में की सफलता हासिल

गत रात्रि वन विभाग के कर्मचारियों ने बिना परमिट के लकड़ी ले जाते हुए एक पिकअप ट्राले को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आपको बताते चलें कि वन विभाग के कर्मचारियों ने चलाली के समीप नाका लगाया हुआ था तो देहरा की तरफ से आ रहे लकड़ियों से भरे हुए पिकअप ट्राले को रूकने का इशारा किया। इस दौरान पिकअप ट्राले के ड्राइवर ने चालाकी दिखाते हुए गाड़ी को भगा कर ले गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने उस ट्राले का पीछा किया और उसे सिद्ध चलेहड़ में पकड़ लिया।

जब वन विभाग के कर्मचारियों ने लदी हुई लकड़ी से संबंधित परमिट व दस्तावेज मांगे तो वह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। इस संदर्भ में में टीम सदस्यों ने कारवाई करते हुए ट्राले को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। इस अवसर पर वन विभाग भरवांई के रेंज अधिकारी पूर्ण राम ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि वन विभाग लगातार वाहनों की चैंकिग कर रहा है अगर कोई बिना परमिट एवं दस्तावेज के बगैर लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!