Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeJAWALIगले में गुब्बारा फंसने से 13वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र को निजी...

गले में गुब्बारा फंसने से 13वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र को निजी अस्पताल मे किया दाखिल

जवाली ,राजेश कतनौरिया :- उपमंडल जवाली के अधीन सरकारी पाठशाला सिद्धपुरघाड़ के 13वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र विवेक कुमार पुत्र तिलक राज के गले में गुब्बारा फंसने का मामला उजागर हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार विवेक कुमार घर से स्कूल को आते समय स्कूल गेट के बाहर गुब्बारा फुला रहा था कि अचानक गुब्बारा छात्र के गले में फंस गया। छात्रों द्वारा शोर मचाने पर स्कूल अध्यापक गेट के बाहर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छात्र के गले में गुब्बारा फंस गया है और छात्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। मौके पर ही स्कूल स्टाफ छात्र को एक निजी अस्पताल में ले गए, हां पर डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर अमनदीप अस्पताल पठानकोट में रेफर कर दिया।
स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा के बोल


स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चा सुबह घर से स्कूल आ रहा था कि गेट के बाहर गुब्बारा फुलाते हुए अचानक गुब्बारा गले के अंदर फंस जाने की सूचना जैसे ही स्कूल स्टाफ को लगी तो स्कूल स्टाफ गेट के बाहर गए और तुरन्त हरनोटा के एक निजी अस्पताल में बच्चे को पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल स्टाफ ने अपनी तरफ से बच्चे के इलाज के लिए 50हजार रुपए तक की मदद की है उन्होंने कहा कि बच्चा ठीक होना चाहिए आगे भी जो मदद होगी, वो की जाएगी

पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने की 50हजार की आर्थिक सहायता…
वहीं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा विभाग नीरज भारती को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने भी बच्चे के लिए 50हजार की आर्थिक सहायता भेजी है। परिजनों ने पूर्व सीपीएस नीरज भारती स्कूल स्टाफ व स्कूल स्टाफ का भी आभार जताया है। जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!