ऊना ज्योति सयाल :-शाम के समय पुलिस थाना हरोली के मुलाजमान गश्त के दौरान अजौली में मौजूद थे तो राजीव कुमार पुत्र राम सरूप निवासी बार्ड न0 01 अजौली, तह0 व जिला ऊना कब्जा से पर्ची दडड़ा सटटा व 1150/- रुपये बरामद किए गए। इस सन्दर्भ में उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध करके आगामी कार्यवाही जारी हैं।
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले को हुए 705 चालान
जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने पर कुल वाहनों के 705 चालान किये गये व जुर्माने के रूप में कुल 85,500/- रूपये प्राप्त किये गये हैं I
सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने वाले 4 व्यक्तियों के हुए चालान:-
सर्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने पर 04 व्यक्तियों का चालान धुम्रपान निषेध अधिनियम के अन्र्तगत किया गया व जुर्माने के रूप में कुल 400/- रूपये प्राप्त किये गये I
अवैध खनन कर रहे 3 वाहनों के हुए चालान
जिला पुलिस द्वारा अवैध खनन अधिनियम के तहत अवैध खनन करने पर थाना हरोली,मेहतपुर,चिन्तपुरनी के मुलाजमानों द्वारा 03 वाहनो का चालान किया गया व जुर्माने के रूप में कुल 24500/- रूपये प्राप्त किये गये।