सिरमौर,जीडी शर्मा:-
गांधी जयंती के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजनसिरमौर जिले के उपमंडल कफोटा में राष्ट्रपिता महात्मा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं एवं मेला शुरू हो गया है। मेले का आयोजन क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा करवा रही है। कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुलदिप राणा ने कार्यक्रमों शुभारंभ किया। हर साल आयोजित होने वाले इस खेल मेले में पड़ोसी राज्यों से भी खिलाड़ी पहुंचते हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल कफोटा में गांधी जयंती के अवसर पर हर साल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश की आजादी में को याद करते हैं। इसलिए यहां कई दशकों से खेल प्रतियोगिताओं और मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा द्वारा करवाया जाता है। आयोजन में उपमंडल की 23 पंचायतों के लोगों का सहयोग रहता है।प्रतियोगिताओं में सिरमौर जिला व हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी खिलाड़ी पहुंचते हैं।दो दिवसीय आयोजन के तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाती है। जिसमें क्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकार स्थानीय लोगों का मनोरंजन करते हैं।खेल प्रतियोगिता में कबड्डी बैडमिंटन वॉलीबॉल व अन्य प्रतियोगिता है व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही है। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को आकर्षक नगद इनाम भी दिए जाएंगे। आयोजन समिति का कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करना के साथ साथ युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों से जुड़ने का संदेश देना मुख्य उद्देश्य है।