कांगडा,राजेश कतनोरिया :-गांव कुकड़ाला के लोगों ने रास्ते की समस्या के समाधान की मीडिया के माध्यम से विभाग से की अपीललोकनिर्माण विभाग मण्डल बड़ूखर के तहत पड़ती पँचायत मलाहड़ी के गांव कुकड़ाला के लोगों ने गुरुवार को मीडिया के माध्यम से विभाग से अपील की है कि उनके गाँब के रास्ते की समस्या का समाधान करें ।गांवबासियों में बार्ड सदस्य जगदेब सिंह सहित अन्य ने बताया उनके गांव के रास्ते में एक नाला पड़ता है ।जिस पर पुली व रास्ते के निर्माण के लिए तत्कालीन विधायक रीता धीमान ने करीव 60 लाख रु स्वीकृत किया था ।लेकिन न तो पुली बनी और न ही रास्ता ।
स्थानीय निवासी ब पंचायत मल्हाड़ी के वार्ड सदस्य जगदेव सिंह ने कहा कि पुली न होने की बजह से बारिश के दिनों में बच्चे स्कूल नही जा पाते हैं।
तो वहीं गांव में किसी के बीमार होने की सूरत में कोई भी बाहन गाँब तक नही पहुंचता है ।कहा तत्कालीन विधायक द्बारा स्वीकृत पैसों को पुली व रास्ते पर लगबाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई लेकिन कोईराहत न मिली उंन्होने मीडिया के माध्यम से फिर अपील की है कि उनके गांव के रास्ते में पड़ने बाले नाले पर पुली बनाने के साथ ही रास्ते का भी निर्माण किया जाए ।
ताकि गांववासी भी समाज की मुख्यधारा के साथ जुड़ पाएं । इस संधर्व में जब लोकनिर्माण विभाग बड़ुखर के एस.डी.ओ सिकंदर सिंह पठानिया ने बताया इस सड़क मार्ग का बजट हमारे प्रावधान में नही है जैसे ही विभाग में बजट आएगा कुकड़ाला सड़क मार्ग कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा!