अम्ब,अविनाश चौहान :-आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की और से टीम मेंबर वरदान ओर टीम मेंबर कोआडीनेटर रीना कुमारी गांव भैरा में चाइल्ड हेल्पलाइन के जागरूक अभियान का आयोजन किया गया इस मौके पर गांव के प्रधान उपस्थित थे और गांव के लोग भी उपस्थित थे
इस शिविर के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन टीम मेंबर रजनी ने अलग-अलग लोगों और वहां पर उपस्थित बच्चों को बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 0 से 18 साल तक के बच्चों की मदद करती है और चाइल्ड हेल्पलाइन जिला संरक्षण अधिकारी श्री कमलदीप जी के नेतृत्व में कार्य कृत है। अभियान द्वारा उनको बाल विवाह बाल मजदूरी भीक्षा वृति के बारे में बताया गया