जवाली, राजेश कतनौरिया:-उपमंडल ज्वाली की पंचायत कोठीवडा़ गांव धडूं से संबंध रखने वाले गायक पवन कुमार का नया गाना ‘ चम्बे मिंजरा जो जाना’ रिलीज हुआ है गाना खुद पवन कुमार ने लिखा व गाया है गाने का म्यूजिक इडिस्टार स्टूडियो अक्षय भारद्वाज समोट द्वारा दिया गया है आपको बता दें कि गायक पवन कुमार ने इससे पहले इन्द्रों ए लव स्टोरी, तेरे पीछे बदनाम हुआ शराब दिए बंद बोतले , छः पैग अदीय दे,
,जैसे गाने गाए हैं और लोगों द्वारा काफी प्यार भी मिला, पवन कुमार ने बताया कि आने वाले समय में उनके द्वारा लिखे कई गाने रिलीज होंगे और आज उनका नया गाना चम्बे मिंजरा जो जाना रिलीज किया है जो की एक पहाड़ी गाना है इसकी शूटिंग हरियां,ठेहडू ज्वाली, कोटला बगलामुखी मंदिर की हसीन वादियों में की है वहीं पवन कुमार ने बताया कि चम्बे मिंजरा जो जाना, गाने को अपना पवन पहाड़ी प्रोडक्शन के आफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।उन्होंने समस्त दर्शकों से अपील की है कि जिस तरह पहले दो गानों को आपने प्यार दिया है बैसे ही इस गाने को भी प्यार दे इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।