दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-राधे राधे की धुनों से गूंजा गोंदपुर बनेहड़ा गोंदपुर बनेहड़ा में बाबा बाल जी का भव्य स्वागत, गोंदपुर बनेहड़ा शर्मा गोंदपुर बनेहड़ा में आज बाबा बाल जी का आज राधेकृष्ण सीताराम शिवपार्वती दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया उनके आगमन पुष्पमालाओं से संगत ने उनका भव्य स्वागत किया,
पूरा गोंदपुर बनेहड़ा राधे राधे शाम मिलादे की धुनों से गूँज रहा था, बाबा बाल जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि हमें अधिक से अधिक प्रभु सिमरन करना चाहिए उन्होंने बताया कि मानव जीवन 84 लाख योनियों के बाद प्राप्त होता है और हमें इसका सदुपयोग करते हुए सब कम करने चाहिए गरीब दीन दुखियों की सहायता करनी चाहिए और सदैव सत्कर्म के लिए आगे बढ़ना चाहिए बाबा बाल जी महाराज पूरी संगत को अपने सत्संग से निहाल कर दिया पंडाल पूरा माहौल भक्तिमय में हो गया था सभी श्रद्धालुओं ने बारी बारी बाबा बाल जी को प्रणाम किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, भजन कीर्तन सत्संग के बाद श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया,इस धार्मिक कार्यक्रम में गांव के लोगों ने सहयोग किया