दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल में माता सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित होने कार्य शुरू गोंदपुर बनेहड़ा शर्मा,बाबा लाल जी पुरी द्वारा स्थापित इलाके की प्राचीन पाठशाला जो आज जमा दो तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रही है जिसकी स्थापना बाबा लाल जी पुरी ने उस समय की थी जब इलाके में
नजदीक में कोई पाठशाला नही थी,आज इस पाठ शाला परिसर में स्थानीय लोगो द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा लगाने हेतु कार्य शुरू करवाया,और विधिवत कार्य की शुरुआत हुई,स्थानीय लोगो द्वारा पाठशाला के संस्थापक बाबा लाल जी पुरी की प्रतिमा स्थापित है और उनकी याद में सालाना भव्य भंडारा भी लोगो द्वारा आयोजित किया जाता है, अब जल्द जहाँ मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी