ऊना,ज्योति स्याल :-गौवंश पर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे गौसेवककल रात गांव खडड मे एक बेसहारा बैल को किसी ने बेरहमी से सुये से बार किया और सुआ काफ़ी देर तक बैल के साथ लटकता रहा और किसी काम के लिए दरबार बाबा ब्रह्मा पहाड़िया गौशाला के संचालक बाबा कमल जी उसे बैल को देखा और स्थानीय निवासियों को इकट्ठा करके 1 घंटे के बाद बै ल के शरीर से सूआ निकाला
बाबा कमल जी का कहना है कि ऐसे गोवंश के साथ अत्याचार करने बालों को भगवान जरूर सजा देगा और प्रशासन से यह मांग की है कि ऐसे बेसहारा गौ वंश की रक्षा के लिए ऐसे कदम उठाए जाएं ताकि गोवंश को सुरक्षित रखा जा सके