बंगाणा , जोगिंद्र देव आर्य:-गौ अभ्यारण्य को लेकर आज उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल ने बैठक ली। बैठक में उपमंडल अधिकारी ने गौ अभ्यारण्य मैं आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गौ सेवा में रात्रि के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था की जाए और उसे रहने के लिए आवासीय कमरे जिसमें रसोई घर को शौचालय का निर्माण किया जाए। इसके पश्चात उन्होंने गौ अभ्यारण्य थानाखास को जाने वाली सड़क की मरम्मत करने और सड़क को पक्का करने व प्राकलन तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।
उन्होंने गौ अभ्यारण्य में बनाएं गए गैस संयंत्र के निर्माण संबंधी कार्य की जांच करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए और उनको 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट जमा करवाने को कहा। इसके पश्चात उन्होंने गौ अभ्यारण्य परिसर थाना खास में पशु चारे के पौधे लगाने व उन्नत किस्म की घास की जड़ लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इस मौके पर तहसीलदार बंगाणा अमित कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, एसएमएस एग्रीकल्चर सतपाल धीमान, वन परिक्षेत्र अधिकारी अंकुश आनंद,एससीबीपीओ सुनील दत्त,बीडीसी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य के साथ अन्य गण मन व्यक्ति उपस्थित रहे।