जवाली,राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट:-
जवाली बिधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंबल ठेहडू में मापदंडों को दरकिनार करके पात्र परिवारों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से काटने का मामला प्रकाश में आया है। पात्र परिवारों ने नाम काटे जाने पर इसकी शिकायत कृषि मंत्री चंद्र कुमार, एसडीएम जवाली विचित्र सिंह व बीडीओ नगरोटा सूरियां को लिखित रूप से दी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ताओं नूर मोहम्मद, मनोहर दीन, चमारू दीन, गुलजार दीन, नानकी बीबी ने बताया कि हम गरीब परिवार हैं तथा हमारे कच्चे मकान हैं। हमारे नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आए थे लेकिन पंचायत प्रधान व सचिव ने वेरिफिकेशन करते समय हमारे नाम काट दिए जबकि हम सभी नियमों व शर्तों को पूरा करते हैं। आरोप लगाया कि पंचायत में उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जिनके पास आलीशान पक्के मकान हैं। उन्होंने कहा कि हम विशेष समुदाय से हैं, इसलिए पंचायत प्रधान व सचिव द्वारा हमारे साथ ऐसा करके हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप यह भी लगाया कि नियमों को दरकिनार करके पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से बाहर किया जा रहा है जबकि अपात्र परिवारों को मिलीभगत से इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए कि जिसको इस स्कीम का लाभ मिल रहा है, वो पात्र हैं या नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार, जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसडीएम जवाली विचित्र सिंह व बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह से मांग की है कि इज़की जांच की जाए तथा हमें इस योजना का लाभ दिया जाए।
इस बारे में बीडीसी रमना कुमारी ने कहा कि उक्त शिकायतकर्ताओं के पास कच्चे मकान हैं तथा उनका पीएम आवास योजना में नाम भी आया लेकिन सूची से नामों को क्यों काटा गया, इसकी जानकारी नहीं है। उक्त समस्त परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए।इस बारे में पंचायत प्रधान केवल चौहान ने कहा कि उक्त परिवारों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से क्यों काट दिए गए हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। नामों को सचिव द्वारा काटा गया है।इस बारे में पंचायत सचिव कुलबन्त सिंह ने कहा कि मैंने उक्त परिवारों के नाम ऑनलाइन दर्ज किए हैं लेकिन सूची में इनका नाम क्यों नहीं आया है, इसके बारे में बीडीओ कार्यालय में पता किया जाएग!इस बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि उक्त परिवारों के नाम सूची से क्यों काटे गए हैं।