जवाली,राजेश कतनौरिया:-जवाली बिधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनोली खास मै 2 अकतूबर की आम ग्राम सभा मै सचिव मुनिन्दर सिह के साथ कुछ लोगों द्वारा लडाई झगड़ा और गाली गलोच करने का मामला प्रकाश मै आया है! पंचायत सचिव मुनिन्दर सिंह नै लिखित प्रैस बयान मै बताया कि 2 अकतूबर की आम ग्राम सभा के दौरान पंचायत शमशेर सिहं, अजय पटियाल, अमर सिंह, केशर सिंह डबवाल , लाल सिंह, सुरिंदर सिंह, रजत सिंह, मुनीश , केवल कुमार , करनैल सिंह, गुडडू, दिनेश कुमार, प्रीतम चंद व केवल सिंह ने मेरे साथ आम ग्राम सभा के दिन पंचायत के लोगों के सामने गाली गलोच करने लगे और मुझे लंगड़ा
लूला और अज्ञानी कहने लगे! कयोंकि मै हैंडीकैपड हूँ! सचिव नै बताया कि यह लोग मुझे मेरी अज्ञानता और अनपढ़ता को दर्शाने लगे! इसे पंचायत के बिकास कारणों के करवाने के वारे मै भी कोई भी जानकारी नहीं है! सचिव का कहना है इस पंचायत मै चुनी हुई 90/℅ महिलायें है! जो कि कुछ लोग इनको डराते धमकाते रहते है! कुछ लोग पंचायत को बदनाम करने कि कोशिश कर रहे है! मैने अभी तक प्रत्येक वार्ड का सम्मान बिकास कार्य करवाया है और कुछ काम चले हुए है ! जो कि पंचायत प्रतिनिधि बता सकते है! कयोंकि यह लोग मेरे साथ पहले भी लड़ाई झगड़ा और गाली गलोच कर चुके है जिसका अभी तक केस चला हुया है! कयोंकि यह लोग पंचायत के बिकास कार्य को पचा नहीं पा रहे है! मैंने अभी तक अपने कार्य काल के दौरान लगभग 40 लाख रूपये पंचायत के बिकास कार्य के लिए खर्च कर दिए गये है! सचिव नै बताया कि लड़ाई झगड़ा और गाली गलोच करने की शिकायत मैंने खंड बिकास अधिकारी फतेहपुर को कर दी गई है! जव इस बारे पंचायत प्रधान शोभा देवी से जानना चाहा तो उनहोंने बताया कि कुछ लोग पंचायत सचिव और मेरे पर आरोप लगा रहे है कि पंचायत मै बिकास कार्य ना के बराबर हो रहे है! ऐसा कुछ भी नहीं जो यह लोग आरोप लगा रहे है वह सब निराधार है! मैनें और सचिव नै सभी वारडों का समान बिकास करवाया है! कुछ लोग पंचायत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है! इस बारे पंचायत सदस्य राणो देवी, सुशील कुमारी, गुलजारी लाल, कमलेश कुमारी, प्रीतम चंद से जानना चाहा तो उनहोंने बताया कि पंचायत के हमारे सभी वार्डों मे काम हुए है और कुछ चले हुए है! हमारे प्रधान और सचिव नै अभी तक काफी काम कीये है! कुछ शरारती तत्व लोग पंचायत को बदनाम करने मै तुले हुए है!