पंजाब खबर :-आज तिथी 28/08/24 को करंट आरडब्ल्यूए वेस्टर्न टावर सोसायटी सेक्टर 126 ग्रेटर मोहाली की तरफ द्वारा सभी रेजिडेंट को उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में जानकारी दी गई।और आने वाले समय में जो कार्य करने हैं उनके बारे में बताया गया।
प्रधान के लिए अमरदीप सिंह, सेक्रेटरी के लिए धनजीत सिंह ओबेरॉय, ट्रेजर के लिए तरुण गुप्ता,वाइस प्रेसिडेंट के लिए अर्शदीप सिंह,शशांक शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए साहिल खिवानी,और रुपिंदर चोपड़ा मैदान में है। अमरदीप सिंह जी ने रेजिडेंट से अपील की के उन्हें वोट देकर कामयाब करें तiकर अधूरे काम बिल्डर से पूरे करवाए जाएं।