स्वारघाट सूभाष चंदेल
हिमाचल- पंजाब सीमा निकट ग्वालथाई चौकी के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में एक स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला किसी धार्मिक समागम में भाग लेने के बाद स्कूटी पर वापिस अपने घर लौट रही थी।
रास्ते में महिला की स्कूटी एक टेंकर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
करीब 45 वर्षीय रचना नाम की यह महिला ब्रमला की रहने वाली थी।
देर रात ही मौके पर एस. एच. ओ. कोट बलबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और अगली कार्रवाई अमल में लाई गई।