सिरमौर,जी डी शर्मा :-
घर में घुसकर भालू ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, सोलन में भर्ती , बुजुर्ग महिला सोलन अस्पताल में उपचाराधीन 50 से ज्यादा टांके लगे।
: पच्छाद उपमंडल की नारग उपतहसील के अंतर्गत द्राबिली पंचायत के भजेड़ गांव में एक भालू ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया. गंभीर हालत में परिजन महिला को सोलन अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहषत का माहौल बना हुआ है।
द्राबिली पंचायत के उप प्रधान जय प्रकाष शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भजेड़ गांव में वीरवार रात परिवार घर के दरवाजे की कुंडी लगाना भूल गया। संभवतः भालू गांव में मक्की की फसल को खाने के लिए आया था। इसी बीच वह खेत के साथ भजेड़ गांव के एक घर में जा घुसा। घटना रात 3 बजे के आसपास की है। घर में घुस भालू ने कमरे में सो रही 83 वर्षीय बुजुर्ग कलावती पत्नी स्व. संतराम निवासी भजेड़ पर हमला कर दिया। शोर सुनकर साथ के कमरे में सो रहा बुजुर्ग महिला का बेटा उठा और घर की लाइट ऑन की और भालू को जैसे-तैसे वहां से भगाया, लेकिन तब तक भालू कलावती को गंभीर रूप से घायल कर चुका था। उपप्रधान ने बताया कि घटना के बाद परिजन महिला को सोलन अस्पताल ले गए, जहां पर उसे भर्ती करवाया गया है। बताया गया है कि महिला के सिर पर 50 से अधिक टांके लगे हैं।