चंडीगढ़:-एसोसिएशन रजिस्टर्ड चंडीगढ़ द्वारा दिनांक 13/12/2024 को सेक्टर 40 बी के रामलीला मैदान में चंडीगढ़ के बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में रोष प्रकट किया गया । जिसमें 155 लोगों ने भाग लिया । विरोध प्रदर्शन में फैडरेशन के चीफ पैटर्न एस के खोसला,चेयरमैन एम आर भाटिया, महासचिव प्रदीप कुमार महाजन, प्रधान दलविंदर सिंह सैणी, वरिष्ठ उप प्रधान राकेश बड़ोटिया, के एस नागा, पी डी उप्पल, विजय कुमार, इंद्रजीत ग्रेवाल, राजेन्द्र कटोच और जगतार सिंह चौंता ने अपने विचार रखे । वक्ताओं ने कहा कि सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन का चंडीगढ़ के बिजली विभाग को निजीकरण करने का निर्णय बिल्कुल ग़लत है क्योंकि बिजली विभाग प्रति वर्ष एक हजार करोड़ से अधिक मुनाफा कमा कर प्रशासन को दे रहा है और चंडीगढ़ की जनता बिजली विभाग की सेवाओं से खुश है ।

हमारी मांग है कि बिजली विभाग के निजीकरण के निर्णय को वापस लिया जाए और इसे सरकारी दायरे में ही रहने दिया जाए । अगर सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन ने हमारी मांग नहीं मानी तो चंडीगढ़ की जनता सड़कों पर उतर आएगी और चक्का जाम करने का प्रयास भी करेगी ।