मंडी ,कुलभुषण चव्वा :-मंडी जिला में देर रात से हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर मंडी-पंडोह के बिच 4 मिल के समीप लैंडस्लाइड होने से बंद हो गया है जिस कारण हाइवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी है। प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा मौके पर पहुंचकर हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि 4 मिल के समय पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने के कारण हाइवे बंद हो गया है जिसे खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी से पंडोह के बीच पहाड़ियों से लगातार मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है इसके चलते वाहन चालक व स्थानीय लोग सावधानी से सफर करें।
बता दें कि दे की निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे पर मंडी-पंडोह के बीच 4 मिल, 7 मिल और 9 मिल के समीप पहाड़ी से लगातार मलबा गिराने का खतरा बना हुआ है और कई बार हाईवे बंद भी हो चुका है। हाईवे बंद होने से वाहन चालकों को लगातार परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
: ये विसुवल पर ही चला दो किरण,स्क्रिप्ट पड़ के