चंबा:- जिले अंतर्गत पड़ने वाली उपमंडल चुराह में बीते 02 दिनों में मौसम खराब रहने के साथ-साथ पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं निचले क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है। बर्फबारी होने से कई संपर्क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा मौसम खुलने के साथ ही बंद पड़े मार्ग को बहाल करने में जुट गया है। लोक निर्माण विभाग मंडल तीसा में कार्यरत अधिशासी अभियंता जोगिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 संपर्क मार्ग बर्फबारी होने से बंद हो गए थे।
ऐसे में लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद अवरुद्ध पड़ी 12 सड़कों को अभी तक बहाल कर दिया गया है। वहीं बंद पड़े सड़क मार्ग को बहाल करने में लोक निर्माण विभाग जुट गया है। बहुत जल्द बंद पड़े मार्ग को बहाल किया जाएगा ताकि लोगों को किसी पर प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग लोगों की सेवा के लिए हमेशा ही तत्पर हैं। और विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।