Thursday, January 9, 2025
Google search engine
HomeHARYANAचट्ठा को मिल रहे जन समर्थन से विपक्ष में मची खलबली रिकार्ड...

चट्ठा को मिल रहे जन समर्थन से विपक्ष में मची खलबली रिकार्ड तोड़ मतों से होगी जीत

कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:-

चट्ठा को मिल रहे जन समर्थन से विपक्ष में मची खलबली,रिकार्ड तोड़ मतों से होगी जीत

अन्नदाता को आतंकी कहने वाली भाजपा सरकार का होगा सुपड़ा साफ

 वोट की चोट से जनता भाजपा से करेगी हिसाब चुकता:- मनदीप चट्ठा,कुरुक्षेत्र हरियाणा पिहोवा विधानसभा क्षेत्र पिहोवा में मनदीप चट्ठा के जन संपर्क अभियान में आयोजित कार्यक्रमों मॉडल टाउन व बाल्मिकी बस्ती में लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। हर तरफ कांग्रेस पार्टी व मनदीप चट्ठा जिंदाबाद के नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। कार्यक्रमों में ज्यों ही मनदीप चट्ठा की एंट्री हुई,आयोजक व आमजन ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। ज्यों ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, लोगों का भारी समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है, विपक्ष में खलबली मची हुई है। माडल टाउन में पार्षद प्रिंस गर्ग व बाल्मिकी बस्ती में पार्षद गगन टांक तथा उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए मनदीप चट्ठा ने कहा की भाजपा का लोकतंत्र में नहीं बल्कि लठतंत्र में विश्वास है। उन्होंने कहा कि  हर व्यक्ति को वोट का अधिकार है, जनता के वोट से जीतने वालों की जवाब देही जनता के प्रति होती है लेकिन भाजपा के अहंकारी नेता  समाज के हर वर्ग को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अहंकार से भरकर किसान, व्यापारी, कर्मचारी, सरपंच और आंगनबाड़ी वर्करों सहित हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया। अब उनके स्थान पर नायब सिंह सैनी भी वही अहंकारी भाषा बोल रहे हैं । 

This image has an empty alt attribute; its file name is ttr-1.jpg

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे देश के अन्नदाता को भाजपा के लोगों ने कभी आतंकी तो कभी खालिस्तानी कहकर जो अपमान किया था उसका बदला लेने का समय आ गया है। भाजपा सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का हिसाब हल्का पिहोवा की जनता वोट की चोट से देने का काम करेगी। उन्होंने कहा की विधानसभा पिहोवा में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, लूटपाट की घटनाएं घट रही हैं। प्रदेश में व्यापारियों व प्रतिष्ठित नागरिकों से फिरौती मांगी जा रही है,जिस पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार बिलकुल विफल है। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि  एनडीसी लेनी हो या प्रॉपर्टी आईडी बनवानी हो, बिना पैसे कोई काम नहीं होता, सब मिलीभगत से हो रहा है।  उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। लोगों ने अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ने का इरादा बना लिया है। प्रदेश में कांग्रेस बहुमत प्राप्त करेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। मनदीप चट्ठा के आगमन पर  आयोजित कार्यक्रमों में एकत्रित जनसैलाब से  स्थिति बिल्कुल साफ हो चुकी है कि  पिहोवा हलके से कांग्रेस पार्टी को रिकार्ड तोड़ मतों से बड़ी जीत मिलेगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री बलबीर सैनी,  पार्षद गगन टांक , डा.शेर सिंह, विक्की सौंथ, पार्षद प्रिंस गर्ग, राजेश गर्ग, नन्दलाल सिंगला, अंकुर सिंगला, अशोक गुप्ता, जरनैल दन्दयान, अरुण मेहता, अनमोल दन्दयान, तरसेम गर्ग, टेक चंद बंसल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!