Friday, January 3, 2025
Google search engine
HomeUna Newsचरुडू से बडुही तक मिनी ठेकों की भरमार

चरुडू से बडुही तक मिनी ठेकों की भरमार

ऊना,ज्योति स्याल:-चरुडू से बडुही तक मिनी ठेकों की भरमार,प्रशासन बैठा आंख मूंद कर,ना किसी का डर, ना कोई फिक्र,जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते कस्वा बडूही से चरूडू बाज़ार तक लगभग ये ही तस्वीर पिछले काफी अर्से से देखने को मिल रही है जगह जगह मिनी ठेके लोगो द्वारा खोल दिये गए है। हालांकि चरूडू ओर बडुही में दो मंजूर शुदा ठेके व अहाते है। लेकिन इन के बाबजूद भी आप

को हर पांचवी दुकान पर शराब बैठ कर पीने वालों की कतारें देख सकते है, ये नजारा रोज शाम को 6 से 8 बजे के बीच मे लगता है। कही कही तो शराब भी आप को पेग बनाकर परोसी जा रही है। हालांकि इसी मार्ग पर दो बीयर बार के लाइसेंस होल्डरो ने भी अपना काम खोला हुआ है। लेकिन जगह जगह शराब पीने वालों के लिए टीन नुमा खोखो में कुछ लोग मोटी चांदी कूट रहे है। सूत्रों की माने तो कुछ जगहों पर तो खाने पीने के रेटो की लिस्ट तक नही लगाई गई है जैसा ग्राहक वैसा रेट लग जाता है।ओर खाली गिलास के भी 10 रुपये बसूल किये जाते है। इस बात को लेकर कई बार यहां अकसर ग्राहक ओर दुकान मालिको के बीच तू- तू मै- मै भी अक्सर होती नजर आती है।

अब सवाल ये की अगर मंजूर शुदा अहातो को प्रशासन ने मंजूरी दी हुई है। तो फिर अन्य दुकानदार कैसे शराब पीने के लिए अपनी दुकान के अंदर बिठा सकते है वही जिला प्रशासन की ओर से जब खाने पीने वाली वस्तुओं के रेट तय किए जाते है तो फिर ये किस की शह पर अपनी मर्जी से रेटो को लगाते है, ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर प्रशासन को ढूंढने की आवश्यकता है। अब देखना ये है कि प्रशासन कब कुंभकर्णी नींद से जागता है और कार्यवाही करता है या फिर इसी प्रकार से ये सब चलने देता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!