ऊना, ज्योति सयाल :-आज दिनांक 28 अगस्त 2024 को जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री कमलदीप सिंह और बाल श्रम अधिकारी श्री रणवीर सिंह और चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से केस वर्कर वरदान और सौरभ और कुशाल जी द्वारा गांव टाहलीवाल तहसील हरौली के सलम एरिया का दौरा किया गया।
मौके पर ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा वहां पर उपस्थित लोगों और बच्चों को बताया गया कि बाल मजदूरी एक अपराध है और लोगों को कहा गया आप अपने बच्चों से बाल मजदूरी ना करवाई और इनका समय पर स्कूल भेजें । ताकि जे बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बताएं। मौके पर ही श्रम अधिकारी श्री रणवीर के द्वारा भी गांव के लोगों को बाजार की दुकानदारो को भी बाल मजदूरी न करवाने के लिए प्रेरित किया गया।