रिपोर्ट -सुमित कुमार
बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां सरकार द्वारा 10 मई से आरम्भ होने वाली चार धाम यात्रा में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण का फैसला लिया है इसके विरोध मे होटल एसोशियन बस एसोशियन खड़े हो गये है होटल एसोशियन से जुडे लोगों ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि सरकार ने यह तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया है जिसमें की कई खामियां है. जिस वजह से सभी श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानी हो रही है तथा रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। तथा गंगा घाटी में 11000 व यमुनोत्री में 9000 यात्रियों की संख्या को सीमित किया गया है! सरकार का कहना है कि पर्याप्त आवासीय व्यवस्था के ना होने के कारण यह व्यवस्था की जा रही है
सरकार को रोड़ ,बिजली ,पानी और कानून व्यवस्था और सुविधाओं को देखना है न कि आवासीय व्यवस्था गंगोत्री एवं यमनौत्री मे इस समय प्रतिदिन लगभग 60 हजार लोगों की व्यावस्था है पर सरकार यहां के व्यवसायियों के हको पर डाका डाल रही है यहां की पूरी अर्थव्यवस्था चार धाम यात्रा पर जुड़ी हुई है ऐसे मे बैंक की किस्त निकालना भी मुस्किल हो जायेगा अगर सरकार यह फैसला वापस नही लेती है तो गंगोत्री एवं यमनोत्री के कपाट खुलने के दिन दोनो धामों सहित पूरे जनपद के होटल बन्द रहेंगे|