Thursday, October 3, 2024
Google search engine
HomeUna Newsचिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर विधायक करे श्वेत पत्र जारी:-बलवीर चौधरी

चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर विधायक करे श्वेत पत्र जारी:-बलवीर चौधरी

ऊना,पंकज कतना:-चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर विधायक करे श्वेत पत्र जारी:- बलवीर चौधरी


भाजपा जिला अध्यक्ष एवं चिंतपूर्णी के पूर्व में रहे विधायक बलबीर चौधरी ने कहा कि श्री माता चिंतपूर्णी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जबरन लोगों से पैसों की उगाई की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि माता चिंतपूर्णी के ट्रस्ट से आनन फानन में 50 लाख रुपये भी मंजूर करवा दिए गए हैं। बाहरी राज्यों के लोगो को टेंडर दिए जा रहे है। स्थानीय कारोबारी परेशान हैं। ये बात आज भाजपा कार्यालय ऊना में प्रेस वार्ता में बलबीर चौधरी ने कहि ,उन्होंने कहा कि श्री माता चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर जितनी भी उगाई की जा रही है या खर्च किया जा रहा है। उसके ऊपर कांग्रेस सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग करता हु वही उन्होंने चिंतपूर्णी के विधायक के ऊपर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार श्राद्ध में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता, लेकिन चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कांग्रेस की सरकार श्राद्ध में महोत्सव मनाने के नाम पर पूरे जिले में लूटपाट कर रही है। उन्होंने कहा है कि हर विभाग को 50 रुपये की पर्ची आम जनता से काटने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्टा लोगो से 500 से लेकर 1000 रुपये की पर्ची के नाम पर गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि 20 माह के कार्यकाल में चिंतपूर्णी के विधायक एक भी नया काम विकास के नाम पर नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी में तीन मेले लगते है अगर उन्हीं मेलो में इस महोत्सव का आयोजन होता तो ओर बेहतर होता। उन्होंने कहा कि जहां पर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ रही है वहीं विधायक महोदय और उनकी सरकार महोत्सव करने में लगे हुए हैं उन्होंने हिंदुत्व को लेकर कहा की विधायक महोदय ने आरोप लगाए कि भाजपा हिंदुत्व में विश्वास नहीं रखते तो उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नैहरिया में जो आईटीआई है जो कि भाजपा कार्यकाल माता चिंतपूर्णी के नाम से मंजूर हुई थी उसके उद्घाटन में मुख्यमंत्री जब आए थे तब व्यंजन में मुर्गा परोसा गया था उन्होंने कहा तब कांग्रेस की हिंदुत्व की विचारधारा कहां गई थी इसके बाद उन्होंने कहा कि वह महोत्सव का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन पितृपक्ष में महोत्सव के करना सही नही है।

विसुवल शार्ट :/ 1 फ़ाइल

बाइट:/ बीजेपी जिला अध्य्क्ष बलवीर चौधरी

ऊना
पंकज कतना
8261088888

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!