बिलासपुर l सुरेन्द्र जम्वाल
बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल सहित जिला बिलासपुर में चिकित्सकों ने राष्ट्रीय व्यापी आहवान पर हडताल की तथा कामकाज रखा बंद पैरा मेडिकल स्टाफ ने भी हड़ताल को दिया समर्थन । जिससे दूरदरज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बिना चिकित्सकीय जांच के वापिस घर लौटना पडा। जिससे उन्हें झेलनी पडी परेशानी l
ऐ /आई -क्षेत्रीय अस्पताल सहित जिला बिलासपुर में डॉक्टरों के द्वारा की गई हड़ताल के उपरान्त अस्पतालों में पसरे सन्नाटे व हड़ताली डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के दृश्य l
वी /ओ – बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल सहित जिला बिलासपुर में चिकित्सकों ने राष्ट्रीय व्यापी आहवान पर हडताल की । तथा कामकाज बंद रखा। जिससे दूरदरज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को बिना चिकित्सकीय जांच के वापिस घर लौटना पडा। जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पडी। इस दौरान किसी भी ओपीडी में मरीजों की कोई भीड नहीं दिखी। हालांकि क्षेत्रीय अस्पताल की आपात सेवा नियमित रूप से चलती रही। उधर, पैरा मेडिकल स्टाफ संघ के अध्यक्ष राकेश चंदेल ने कहा कि संघ कोलकता में कोलकाता में एक महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या की कडी निंदा करता है। तथा सरकार से आरोपी को कडी सजा देने की मांग करता है। संघ द्धारा इस मसले पर एक दिन की हडताल को समर्थन दिया था । इस संबंध में प्रदेश कार्यकारिणी द्धारा जो निर्णय लिया जाएगा। उसी के आधार पर अगामी रूप रेखा तय होगी