कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया :-लोगों के कल्याण एवं मंगल कामना करने वाले पुरोहित पुजारियों ने वायदा याद दिलाया है। हरियाणा सरकार से मांग की है कि चुनाव से पहले पुरोहित पुजारी का मानदेय निश्चित करने का जो वादा भाजपा ने किया था उसको लागू कर पुरोहित पुजारियों की मांग पूरी करने का काम करें। कुरुक्षेत्र के श्री राधा रमण बिहारी मंदिर विवेकानंद कालोनी ढांड रोड के प. राजेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सैनी हर वर्ग का अच्छे से ध्यान रख रहें हैं और विकास करवा रहे हैं। सबका साथ सबका विकास जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है उसको ध्यान में रखकर पुरोहित पुजारियों की मांग राज्य सरकार अपने वायदे के अनुसार पूरा करने का काम करे। प. राजेश कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाला

यह वर्ग बहुत मुश्किल से अपने बच्चों का लालन-पालन करता है। सरकार की तरफ से कुछ सहायता मिलने से इन को अपने परिवार की देखभाल में सहायता मिलेगी। प. राजेश कौशिक ने कहा कि सरकार पुरोहित पुजारी कल्याण बोर्ड स्थापित कर उन का एक निश्चित मानदेय घोषित करने का काम करे। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल ब्राह्मण समाज के विशाल आयोजन में यह घोषणा की थी कि सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाले पुजारियों और पुरोहित वर्ग के लिए सरकार एक निश्चित वेतन शुरू करेगी। इसलिए सरकार से निवेदन है कि इस घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करे।