Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeUna Newsचोरी और लूट की घटनाए बढ़ने से लोग परेशान

चोरी और लूट की घटनाए बढ़ने से लोग परेशान

ऊना/ हरोली ,ज्योति सयाल :-चोरी और लूट की घटनाए बढ़ने से लोग परेशान स्थानीय लोगो के साथ मिल कर पहुचे एएसपी के पास शरारती तत्वों के खिलाफ हो कड़ी करवाई चोरी और लूट की घटनाए बढ़ने से लोग परेशान:

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते उद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल व आस पास के गांव के आम लोग, कर्मचारी, किसान, बढ़ रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं के कारण डर के साये में जीवन जीने को मजबूर है और हर समय ख़ौफ़ के साथ अपने गंतव्य को तय कर रहे है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लूटपाट व चोरी की घटनाओँ में काफी वृद्धि हुई है शरारती तत्वों पर करवाई की जाए इसी लिए एक युवाओ का प्रतिनिधि मंडल जिला परिषद सदस्य कमल सैनी के नरतेत्व में आज एएसपी ऊना संजीव भाटिया से मिला और उंनको एक ज्ञापन सौपा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य एवम बीजेपी के युवा नेता कमल सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही है पंजाब सरहद के साथ लगते हुए बीच क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल एवं बाथू में कई लोगों को लूट गया है यह घटनाएं दिन धिहाडे हो रही है और लोगों में डर का माहौल है


कमल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 27 अगस्त को थाना टाहलीवाल के तहत दुलेहर्ड गांव में एक व्यक्ति से 50000/- रुपए लूट गए जो कि उसे व्यक्ति के मकान निर्माण की पहले किस्त के रूप में उसे प्राप्त हुए थे वही उंन्होने बताया कि इससे पहले बीती 26 अगस्त को थाना टाहलीवाल के साथ लगते नंगल खुर्द में अज्ञात नकाबपोशों ने ड्यूटी पर जा रहे एक जगह युवक पर लूटने की मंशा से दराट से हमला किया गया औद्योगिक क्षेत्र बाथू में दो व्यक्तियों से मोबाइल भी लूटे गए कमल सैनी ने एएसपी से गुहार लगाई है कि हमारे क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना है और हमें लगता है कि पुलिस की ओर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए । आप हमारे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाए और चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

वही इस मौके पर एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस इस सारी घटनोओ को गम्भीरता से ले रही है और कुछ सुराग भी हमारे हाथ लगे है जल्द ये लोग सलाखों के पीछे होंगे। कुछ जगहों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है ताकि जल्द ऐसे शरारती तत्वों को पकड़ा जा सके। उंन्होने युवाओ से भी अपील की है कि आप भी आपने आसपास के क्षेत्र में थोड़ी सतर्कता से रहे ताकि ओर ऐसी वारदातों को रोका जा सके। इस मौके पर कमल सैनी,अनूप शर्मा,लखनपाल,नरेश कुमार,प्रदीप सिंह,चननुहि, चन्नण सिंह,बिंदी बिटन,विजय रनार व अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!