बंगाणा ,जोगिंद्र देव आर्य:-चौकीमन्यार स्कूल में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम,आधार अपडेशन त्रुटियों में सुधार आयोजित
उपमंडल बं
गाणा क्षेत्र के तहत पडते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार स्कूल में जिला ऊना पोस्ट आफिस के अधीक्षक मुनीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को चौकीमन्यार स्कूल में पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्र छात्राओं जिनकी उम्र 15 वर्ष से अधिक है उनके आधार कार्ड में पाई जा रही त्रुटियों की जांच पड़ताल की गई।और जिनके आधार कार्ड में त्रुटियां पाई गई।उन त्रुटियों को सुधारने के लिए बारी बारी जांच करवाने के बाद सुधार किया गया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा,विजय शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।