लठियानी,विनोद शर्मा:-
चौकीमन्यार स्कूल में खंड स्तरीय बाल मेला व रंगा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित, जिसमें चार क्लस्टर के 28सकूलों के 80 विधार्थियों ने भाग लिया । उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के तहत पडते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार स्कूल में सोमवार को चार क्लस्टर जिसमे
अमबेहडा,चौकीमन्यार,धुसाडा,धमादरी स्कूलों के तहत आते 28 स्कूलों में 80 विधार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में डिबेट, स्कीट,तथा रंगली में चरोला स्कूल के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी।बहीं पर साइंस प्रोजेक्ट में तयूडी स्कूल,सोलो सांग में तलमेहडा तथा बडसाला स्कूल के छात्र विजेता रहे।ग्रुप डांस बदोली, पेंटिंग में अम्बेहडा,सकैचिंग में चौकीमन्यार,के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी।इस मौके पर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष संजीव ठाकुर,चरोला स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार, स्थानीय पंचायत के उप प्रधान जी एस बाली, मिडिया प्रभारी विजय शर्मा सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित विभिन्न स्कूलों से आए हुए स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।