शिमला,टीना ठाकुर:-
चौपाल के पुलबाहल मार्ग पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन युवकों की मौके पर मौत,चौपाल-पुलबाहल मुख्य मार्ग पर लिहाट के समीप जलौना खड्ड में एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उममें सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने इस सन्दर्भ मे मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा मंगलवार देर रात पेश आया। एच पी 10 सी 0476 नंबर की गाड़ी में जुब्बल क्षेत्र के तीन युवक सवार थे। गाड़ी सड़क से करीब 500 मीटर नीचे ढांक से लुढ़कती हुई जलौना खड्ड में जा गिरी। गाडी गिरने की आवाज़ सुनने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगो के अनुसार गाडी में सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद इसकी सुचना चौपाल पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम भी रात तीन बजे तक घटनास्थल पर पहुँच चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से तीनों शवों को सड़क तक पहुँचाया। हादसे में जान गवाने वालों में परीक्षित भारती परजीत, गाँव कदरोट, डाकघर जालटा, तहसील जुब्बल, विनोद कुमार पुत्र चतरू, गाँव व डाकघर झालटा तथा मुकेश पुत्र भाग चंद गाँव दौची, तहसील जुब्बल, जिला शिमला हि०प्र० शामिल है । डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा की हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों युवक जुब्बल क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है। शवों का सिविल अस्पताल चौपाल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे जायेंगे
। प्रशासन की तरफ से एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने मृतकों के परिजनों को पच्चीस- पच्चीस हजार रूपये बतौर फौरी राहत प्रदान किये गए है।