बंगाणा , जोगिंद्र देव आर्य:-छात्रों में सीखने की जज्बा पैदा करता है शिक्षक: आर्य आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में रही शिक्षक दिवस की धूम चाहत,राधिका और खुशी ने दिया सबसे अच्छा भाषण गुरू वो होता है जो बच्चों में छुपी क्रिएटिविटी, नॉलेज और एक्सप्रेशन को जगाता है। शिक्षक ही वह होता है जो हमारी कल्पना को प्रज्वलित करता है और वही एकमात्र व्यक्ति है जो हमारे अंदर सीखने की जज्बा पैदा करता है। ये बात आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के प्रबन्धक जोगिन्द्र देव आर्य ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों को संबोधित करते हुए कही। आर्य ने कहा कि शिक्षक हर किसी के जीवन में एक अलग स्थान रखते हैं।
वे अपने स्टूडेंट्स की आत्मा को छूते हैं और उन्हें बेस्ट बनाने का प्रयास करते हैं। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर छात्रों के लिए भाषण और कविता वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग में भूमिका, ईशान शर्मा और स्नेहा ठाकुर ने प्रथम, प्रांजल शर्मा, सानवी शर्मा, अवनी, अर्पित राणा, कृतिका कौंडल ने द्वितीय और अवनी, आदित्य, शिवम् डोगरा, शिवांश कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में रेवा राणा, उन्नति शर्मा, चाहत उपमन्यु, राधिका शर्मा, खुशी ने प्रथम, अंजलि, शिवांश, नीतिका, गार्गी शर्मा ने द्वितीय, हर्षित कपिल, सोनाक्षी कौंडल, देवेन्द्र योगी और तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा पाँचवीं तक के छात्रों को ईको पार्क का भ्रमण भी करवाया गया। वहीं प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बंगाणा आश्रम में जाकर ब्रह्मकुमारी रितु के मुखारबिंद से बहुमूल्य प्रवचन भी सुने। इस दौरान छात्रों ने शिक्षक के सम्मान में केक काटे और मिठाईयां बाँट कर तथा शिक्षकों को उपहार देकर अपना प्यार शिक्षक के सम्मान में प्रदर्शित भी किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
इसके अतिरिक क्षेत्र के अन्य स्कूलों जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला थानाकला, हटली, बंगाना, लठियानी, मंदली सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी, सोलहसिंगी मॉडल स्कूल पिपलू , हिमालय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बंगाणा समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक दिवस की धूम रही।