उत्तरकाशी न्यूज :-जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद की नगर नगर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर दी। आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल कया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि आज से जिले के नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष व सभासदों के नामांकन शुरू हो गये है। जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बताया कि नगर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन
संपन्न होने तक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत करने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।नगर निकाय चुनावों के संपादन हेतु आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि अपरिहार्य परिस्थिति में किसी कार्मिक को अवकाश स्वीकृत किया जाता है तो स्वीकृति आदेश में ही प्रतिस्थानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।