जम्मू,नवीन पाल :-
आज जम्मू यात्री भवन के प्रधान पवन शास्त्री जी अपने माता पिता जी की नाम एसी बस जम्मू यात्री भवन को समर्पित की। इस अवसर पर डीसी रैना जी, स्टेट अवॉर्डी श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ,गुरुदास शर्मा जी, राजकुमार गुप्ता जी, सुनील शर्मा जी, हरजिंदर गुप्ता जी, शेखर शर्मा बंटी की, लकी शर्मा जी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।