बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य;-अजय ठाकुर बने बंगाणा डिग्री कॉलेज की समर्थ प्रकोष्ठ के अजय, सर्व सम्मति से हुआ चुनाव, उपमंडल बंगाणा के अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ रमेश ठाकुर द्वारा छात्र सहायता प्रकोष्ठ( समर्थ )का गठन किया गया। जिसमे प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर अजय ठाकुर व महासचिव महाविद्यालय के प्रध्यापक डॉ अरविंद रत्न को नियुक्त किया गया। वही इस कॉलेज के समर्थ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय ठाकुर एक बेहतर समाज सेवी भी है। बीते कई वर्षों से बंगाणा के डिग्री कॉलेज से जुड़कर छात्रों की समस्याओं का हल करवाते रहते है।
समय समय पर अजय ठाकुर कोलेज बंगाणा के छात्रों को भ्रमण पर भी भेजते रहते है। इस प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष शशि राणा,रवि ठाकुर, सचिव अक्षय शर्मा, व सहसचिव प्रशान्त शर्मा को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उनकी शैक्षणिक और व्यक्तिगत आवश्यकताओं में सहायता प्रदान करना है। इसमें सदस्यों में विपन राणा, नितिन कुमार , रोहित, सौरव, सुशील, मोंटी राणा, अलका, मोनिका शर्मा, साक्षी शर्मा, स्मृति, दीपिका, मनीषा, परवीन मनु, नितिन ठाकुर, रिदम, जसविंदर अटवाल, लक्ष्य शर्मा, रजनी,रोहित चौधरी आदि रहे।
हमारा उद्देश्य राजनीति से हटकर युवाओं के भविष्य को उज्वल बनाना, अजय ठाकुर
बंगाणा डिग्री कॉलेज के समर्थ प्रकोष्ठ के नव नियुक्त अध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि हमारा राजनीति में चाहे जितना बड़ा कद होगा। लेकिन बंगाणा कॉलेज में न कभी राजनीति की है। और न ही करेंगे। और अब तो उस संस्था के अध्यक्ष बन गए है। जो प्रकोष्ठ गैर राजनीति हैं। अजय ठाकुर ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत मंच मिल जाते हैं। लेकिन वर्तमान समय में जो युवा आर्थिकी से जूझ रहा है। या फिर डिग्री लेकर उसे नौकरी में दिक्कत आ रही है। या अन्य कोई और समस्याएं है। हमारा उद्देश्य उन समस्याओं का समाधान करना है। और मेरा यह सौभाग्य रहेगा। कि हम युवाओं को अच्छे और सच्चे कार्यों के लिए या फिर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की मदद कर सकेंगे।