Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeJ&Kजवानों व मासूमों की शहादत बर्दाश्त नहीं :- शिवसेना

जवानों व मासूमों की शहादत बर्दाश्त नहीं :- शिवसेना

जम्मू,नवीन पाल:-जवानों व मासूमों की शहादत बर्दाश्त नहीं :- शिवसेनापाकिस्तान को सबक सिखाने, आंतकवाद का फन कुचलने की मांग।7 दिनों में 4 हमले, 10 लोगों की मौत , 2 जवानों की शहादत शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद जम्मू-कश्मीर में अचानक आंतकवादी हमलों में आई तेजी व नए आंतकवादी संगठनों के पनपने पर केन्द्र की मोदी सरकार से कड़ा संज्ञान लेते हुए सीमा पार आंतकवादी ठिकानों व लांचिंग पैड पर सर्जिकल स्ट्राईक तथा सेना को खुली छूट देने की मांग की है।

पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में उपस्थित प्रदेश नेताओं ने गत दिवस कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में पकिस्तान सीमा के समीप भारतीय जवानों पर हुए आंतकवादी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले 18 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों व सेना की मदद कर रहे 2 पोर्टर(कुली) व आंतकवादीयो की नापाक व कायराना हरकतों का शिकार हुए मासूम व‌ निहत्थे लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।साहनी ने कहा कि पिछले सात दिनों में आतंकवादियों ने कश्मीर संभाग में 4 बढ़े हमले कर 10 निर्दोष व निहत्थे लोगों की हत्या की है इसके साथ ही 2 भारतीय जवानों ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।‌ इस साल अब तक आतंकियों से निपटने के अलग अलग अभियानों और आतंकियों द्वारा घात लगाकर हमले में 20 सैनिक शहीद हुए हैं।
साहनी ने कहा कि बर्दाश्त कि हद हो चुकी है , आखिर कब तक हम जवानों की शहादत व निर्दोषों व निहत्थे लोगों की हत्या को सहन करेंगे। साहनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

से जम्मू-कश्मीर पर ध्यान केंद्रित करने व पाकिस्तान सीमा में आंतकवादी ठिकानों व लांचिंग पैड पर जोरदार सर्जिकल स्ट्राईक की मांग की है।इसके साथ ही साहनी ने जम्मू-कश्मीर में पनप रहे तहरीक-ए-लब्बैक या मुस्लिम (TLM) जैसे संगठनों को अपना फन फैलाने से पूर्व की कुचलने की मांग की है।साहनी ने पाकिस्तान के साथ तमाम राजनीतिक, कूटनीतिक व व्यापारिक रिश्तों पर पूर्ण विराम लगाने की वकालत की है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष जय भारत (भारती) , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कोहली, बलवंत सिंह, उपाध्यक्ष राजेश ज़डयाल, युवा उपाध्यक्ष विशाल कोहली , सचिव गीता लखोतरा, डिम्पल , अजय कुमार समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!