जवाली , राजेश कतनौरिया :-उपमण्डल जवाली से सटी पौंग झील के साथ लगते घाड़ जरोट क्षेत्र में कुछ गौबंश मृत मिला था ।
जिस पर गौबंश कैसे मरा व किसने मारा इस पर जांच हो इसके लिए पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने प्रशासन व वन्य प्राणी विभाग से लिखित शिकायत कर दी है । इसी मामले पर पल्ली में प्रेसवार्ता करते हुए पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बताया उन्हें उक्त क्षेत्र में गौबंश के तड़प-तड़प कर मरने के बिडियो पहुंचे थे ।
जिसके आधार पर उन्होने डीसी कांगड़ा ,एसपी नूरपुर ,DGP हिमाचल पुलिस के साथ ही वन्य प्राणी विभाग को ई मेल के माध्यम से सूचित करते हुए भिन्न -भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन करने की अपील की है । साथ ही उन्होंने कहा गौबंश के मरने का कारण या तो उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाई गई फसल पर कीटनाशक का छिड़काब करना रहा होगा या फिर खुद किसी ने गौबंश को जहर दे दिया हो । कहा हो कुछ भी लेकिन इस पर निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए व दोषी के मिलने पर उसके खिलाफ उचित कार्रबाही होनी चाहिए ।।
ताकि दोबारा से कोई भी व्यक्ति ऐसा जघन्य अपराध करने का साहस न जुटा पाएं ।!